
शहजाद अंसारी
बिजनौर। महिला ने ससुराल वालों पर अपने पति को गायब करने का अरोप लगाकर पति को सकुशल बरामद कराने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने पीडित महिला की तहरीर के आधार पर जांच शुरु कर दी है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है जल्द समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम मंझेडा सकरु निवासी सना पत्नी परवेज आलम ने 27 मार्च को नगीना पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी शादी 11 मई 2014 को थाना सयोहरा क्षेत्र के मोहल्ला अलाद्दीनपुर उर्फ ब्रहमपुर में अंसार अहमद के पुत्र परवेज आलम के साथ हुई थी। पीडिता के घरवालो ने उसकी शादी में पांच तोले सोना, मोटर साईकिल सहित जरुरत का सभी सामान दिया था। शादी के कुछ साल तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन फिर बाद में उसकी सास शमीमा व ससुर अंसार उसे परेशान करने लगे। पीडिता का आरोप है कि उसकी नंद जीनत, रिहान व अफरोज जब भी कभी उसकी सास से मिलने आती तो यह सब लोग मिलकर उससे लडाई करते और यह कहते कि परवेज की शादी तझसे करके परेशान है हमें तो यह पता था कि दहेज में कार व लाखो रुपए नकद भी मिलेंगे लेकिन ऐसा नही हुआ। पीडिता ने अपने ससुरालियों की बातें अपने घर वालो को बताई तो उसके भाईयों ने उसे खुश देखने के लिए सितम्बर 2018 में उसकी सास शमीमा व ससुर अंसार को अपने पति को कारोबार कराने के लिए 4 लाख रुपए दे दिए। कुछ माह बाद से फिर से उसके ससुराल वाले उसपर पर अपने घर से पैसे लाने का दबाव बनाने लगे। जब उसने ससुराल वालो की बात मानने से इंकार कर दिया तो उन्होने उसे बच्ची रिफा व बेटा अबुजर सहित घर से निकाल दिया।
वर्ष 2019 में जब वह अपने घर मंझोडा सकरु में रह रही थी तो अचानक उसके बच्चे बीमार हो गए। बीमारी की खबर सुनकर सास शमीमा, ससुर अंसार व पति परवेज बच्चों को देखने आए तथा कुछ देर बैठने के बाद चले गए। घर से जाने के बाद से उसके पति परवेज का कुछ अता पता नही है। पीड़िता सना का आरोप है कि ससुर अंसार, जेठ रियाज अंसारी, ममेरा ससुर अंजार, नंद रिहाना व उसका पति नदीम व दूसरी नंद अफरोज व उसके पति अरशद निवासीगण मोहल्ला हरसुवाड़ा निकट छोटी मस्जिद थाना नजीबाबाद ने उसके पति को गायब कर रखा है या उसके पति की हत्या करा दी है जिस कारण उसके पति का कुछ अता पता नही चल पा रहा है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।