
शहजाद अंसारी
बिजनौर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकडने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस छापेेमारी में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से रायफल, बंदूक व तमंचे तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद भी किए हैं।
पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली शहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को मंडावर रोड स्थित ग्राम छछरौली में बंद पड़ी जग्गू फार्म की बिल्डिंग में छापेमारी की। इस दौरान वहां पर अवैध शस्त्र बना रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम फरमान पुत्र अकबर निवासी छोटा कुरैशियान कस्बा जलालाबाद बताया। आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि पंचायत चुनाव करीब होने के चलते शस्त्रों की मांग बढ़ गई है। इसलिए वह भारी मात्रा में शस्त्रों का निर्माण कर रहा था। आरोपी ने बताया कि वह 30 हजार रूपये में रायफल, 20 हजार में बंदूक तथा 5 से 10 हजार रूपए में तमंचे की बिक्री करते हैं। पुलिस ने मौके से एक रायफल 315 बोर, एक बंदूक 12 बोर, छह तमंचे, 12 अर्धबने तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी डा0 धर्मवीर सिंह के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आए फरमान पर दर्जनभर मुकदमें दर्ज हैं। अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकडने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, उपनिरीक्षक योगेश कुमार, जर्रार हुसैन, कांस्टेबल अरविंद कुमार, अमित, सचिन कुमार, आकाश, अर्जुन शामिल थे। पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए 10 हजार नकद ईनाम दिया है।