
रुपईडीहा/बहराइच l विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत श्री नेहरु स्मारक इंटर कॉलेज रुपईडीहा में लगा इण्डिया टू मार्का हैण्डपंप वर्षो से खराब पड़ा हैं। हैण्डपंप के खराब होने से छात्र- छात्राएं बूँद बूँद भर पानी के लिए तरस रहे हैं।
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मालती प्रसाद यादव ने बताया कि विद्यालय में लगा हैण्ड पंप एक वर्ष से खराब पड़ा है। इसके संबंध में कई बार मै व मेरे प्रबंधक ने खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज को सूचना दिया। परन्तु अभी तक हैण्ड पंप ठीक नहीं हो सका।
विद्यालय में लगा इस नल के खराब होने से इस भीषण गर्मी में विद्यालय के छात्र छत्राएं पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं।उन्होने यह भी बताया कि लगभग 6 माह पूर्व ब्लाक नवाबगंज से नल ठीक करने के लिए मिस्त्री आये थे। नल को देखा और बिना ठीक किये ही वापस लैट गये। आज तक नल जस का तस पड़ा है। नल ठीक न होने से शिक्षक व विद्यार्थी इस भीषण गर्मी में बेहाल हैं।