
मैनपुरी/बेबर। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अविनाश कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक भोंगाव अमर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर बेवर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम जल्लापुर में मुखबिर की सूचना पर सत्येन्द्र उर्फ करूं पुत्र सुरेंद्र सिंह,भुवनेश कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह, शहवीर पुत्र शिवराज सिंह, डेविड पुत्र जनवेद सिंह यादव, पंकज यादव पुत्र रामनरेश को एक अदद देशी बंदूक(कंट्री मेड) 315 बोर, एक बंदूक देसी दो नाली, एक देसी तमंचा 315 बोर, छह 315 बोर कारतूस जिंदा, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 5 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 1 खोखा 12 बोर के साथ बरामद कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक बेवर जसवीर सिंह सिरोही सीओ भोंगाँव अमर बहादुर सिंह ने बताया यह सब अवैध असलहा प्रधानी के चुनाव में प्रयोग करने के लिए लाए थे। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।