
-चौरीचौरा के बघाड़ में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
-प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्दीबाजी में करा रही पंचायत चुनाव
गोरखपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सरदारनगर ब्लॉक के बघाड़ न्याय पंचायत में मंगलवार को पहुंचे और चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत दर्ज कराने की अपील किया। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जल्दीबाजी में चुनाव करवा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार फेल है। किसान बिल को लेकर अभी तक सरकार कोई निर्णय नही ले पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जीत दर्ज कराने की अपील किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रघु ओझा, बघाड न्याय पंचायत अध्यक्ष खड़क सिंह पासवान, प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह, प्रदेश सचिव त्रिभुवन नारायन मिश्र, जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान , जिला उपाध्यक्ष व संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार पाण्डेय, स्नेहलता, मोनिका पांडेय, निर्मला गुप्ता, प्रो. राम नरेश गुप्ता, गौतम, साहिल विक्रम तिवारी,अभय नंदन, पंकज पांडेय, राम औतार गौंड, जितेंद्र पासवान, क्लंकर सिंह, सूरज कुमार, त्रिलोकी मौर्य, विजय प्रताप सिंह, मंटू सिंह, मो. फुलबदन व कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।