एक एनजीओ के द्वारा की जा रही है उगाही

बरखेडा कस्बे मे नगर पंचायत द्वारा प्रत्येक घर से 50 रूपये की धन वसूली की जा रही जिसके चलते कस्बे के लोगो मे आक्रोश दिखाई दिया नगर पंचायत द्वारा कूड़ा प्रबंधक हेतु यूजर चार्ज द्वारा कस्बे के प्रत्येक घर से धन वसूली की जा रही है जो कि गरीब लोग ₹50 प्रति महीना रुपए देने में असमर्थ है जिससे उनका शोषण नगर पंचायत द्वारा गरीब जनता का शोषण किया जा रहा है नगर पंचायत ने किसी प्राइवेट एनजीओ को डोर टू डोर कूड़ा उठाने का ठेका दे दिया है और ठेकेदार द्वारा जबरन प्रत्येक घर से 50 रूपये की उगाही कर रहे है। कस्बे मे कई हजारो की संख्या की मे घर है। लोगो का कहना है। अगर इसी तरह ठेकेदार द्वारा प्रत्येक घर से 50 रूपये माह धन उगाही की जाती है। तो प्रत्येक माह मे ठेकेदार लगभग चार से पाच लाख रूपये महीना गब्बर टैक्स बसूलेगा और तो और सबसे बडी बात यह है।की नगर पंचायत ईओ सुरेन्द्रपाल ने बताया है। की जो भी लोग डोर टू डोर घरो से कूड़ा उठा रहे। उनको शाशन के द्वारा कोई बेतन नही दिया जायेगा वह लोग लोगो के घरो से ही रूपये लेकर अपना बेतन निकालेंगे वही कस्बे के लोगो का कहना है। की इससे पहले कर्मी नगर पंचायत द्वारा सफाई करते थे।
और कूड़ा उठाकर ले जाते थे। उन लोगो से नगर पंचायत कोई काम नही करवा रही है। और गब्बर टैक्स बसूलने के लिए नगर पंचायत द्वारा नया तरीका अपना कर गरीब लोगो के ऊपर बोझ डाल रही है। और नगर पंचायत कस्बे के लोगो से सफाई के नाम पर जमकर धन उगाही कर रही है। कस्बे के लोगो ने नगर पंचायत मुर्दाबाद के नारे लगाकर गब्बर टैक्स का बिरोध किया इस मौके पर देवदत्त यादव,रमेश भारती,सर्वेश सैनी, राहुल श्रीवास्तव, सीकू यादव, संजय सैनी, मोहम्मद फैय्याज, अनुज तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, वीर बहादुर आदि लोगो ने गब्बर टैक्स का बिरोध किया।