ओटीएस योजना के अंतिम दिन उमड़ी उपभोक्ताओं की भारी भीड़

  • अंतिम दिन 5850 ने किया फाइनल पेमेंट, विद्युत विभाग के पास आया बंपर राजस्व
  • ओटीएस योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढाकर 15 अप्रैल की गई

मैनपुरी। बकायादारों की सहूलियत के लिए शासन से शुरु की गई एक मुश्त योजना में पंजीकरण कराने और बकाया जमा करने के लिए सभी उपकेन्द्रो पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। जिन्होने अपना योजना में पंजीकरण कराया तो कुछ ने अपना बकाया जमा किया।

गौरतलव है कि एक मुश्त योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिलाने के लिए अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल के निर्देशन में विद्युत विभाग की टीमों ने क्षेत्र में भ्रमण करके व्यापक प्रचार प्रसार किया था। तीनों ही डिवीजनों की विद्युत टीमों की ही मेहनत है कि विद्युत विभाग को 22 करोड़ का राजस्व मिला।

ज्ञात हो कि डिवीजन प्रथम में योजना के अंतिम दिन 650 लोगों ने अपना आखिरी भुगतान किया। जिसमें 55 लाख का राजस्व जमा हुआ। वहीं डिवीजन द्वितीय में योजना के अतिम दिन 2100 लोगांे ने अपना आखिरी भुगतान जमा किया। जिससे दो करोड़ 10 लाख का राजस्व जमा हुआ। तथा डिवीजन तृतीय में अतिम दिन 3100 लोगो ने अपना आखिरी भुगतान जमा किया। जिससे तीन करोड़ रुपए का राजस्व जमा हुआ। योजना के अंितम दिन सभी जगहों पर कुल 5850 लोगांे ने अपना फाइनल भुगतान जमा किया। जिसमें कुल 5 करोड़ 65 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।

ओटीएस योजना में वसूल हुआ 22 करोड़ रुपए
बकायादारों के लिए सरचार्ज में 100 फीसदी छूट के लिए एक मुश्त योजना की शुरुआत एक मार्च से की गई थी। इस योजना के तहत एक मार्च से 31 मार्च तक कुल 22 करोड़ रुपए का राजस्व जमा हुआ है। जिसके तहत डिवीजन प्रथम में 1 करोड़ 92 लाख, द्वितीय में 9 करोड़, तृतीय में 11 करोड़ का राजस्व जमा हुआ है।
ओटीएस योजना की अंतिम तिथि बढाई गई

ओटीएस योजना में उमड़ी भीड़ को देखकर सरकार ने योजना की अंतिम तिथि बढाकर 15 अप्रैल कर दी है। जो भी बकायेदार इस योजना में अपना पंजीकरण कराने से वंचित रह गये थे वो अपना पंजीकरण करा कर योजना का लाभ लें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक