सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट पूरी लगन से कार्य कर मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न करायें – जिलाधिकारी

चुनाव के दौरान एजेण्ट द्वारा व्यवधान करने पर प्रत्याशी को माना जायेगा जिम्मेदार – डीएम

सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट निरंतर भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सम्पन्न करायें – डीएम
मैनपुरी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र माहौल में सम्पन्न कराने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को निभानी है यदि आप सब निष्पक्ष रहकर सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेगें तो मतदान प्रक्रिया आसानी से सम्पन्न होगी, आप सब सीनियर, जिम्मेदार अधिकारी है, अधिकांश अधिकारियों ने पूर्व में भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाकर निर्विघ्न मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी होगी। इस बार भी उसी लगन से कार्य कर मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न करायें। अपने-अपने जोन, सेक्टर में मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार का विघ्न न पड़ने दें, निरतंर भ्रमणशील रहें, मतदाताओ को मताधिकार करने के बाद बूथ के आसपास न रूकने दें, एजेण्टों पर कड़ी नजर रखें। मतदान के दिन झूठी अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि सतर्क रहकर अपने-अपने क्षेत्र में शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र वातावरण में मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये।
उक्त उद्गार जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जनपद को 24 जोन एवं 122 सेक्टर में बांटा गया है, प्रत्येक जोन में 01-01 जोनल मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक सेक्टर में 01-01 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। उन्होने कहा कि मतदान प्रक्रिया मे किसी भी प्रकार का व्यवधान बदराश्त नहीं होगा यदि किसी एजेण्ट द्वारा मतदान के दौरान व्यवधान डालने की कोशिश की गयी तो प्रत्याशी को जिम्मेदार मानते हुये कार्यवाही होगी। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों से वार्ता कर उन्हें बतायें कि साफ-सुथरी छवि के व्यक्तियों को ही एजेण्ट बनायें।

उन्होने प्रशिक्षण में उपस्थित जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि आगामी 02-03 दिन में अपने-अपने जोन, सेक्टर का भ्रमण कर मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूल-भूत सुविधाओं का निरीक्षण कर लें, भ्रमण के दौरान चेक लिस्ट के अनुसार मतदान केंद्रों पर कोई कमी मिले तो तत्काल संज्ञान में लाएं, 10 अपै्रल तक भ्रमण रिपोर्ट चैकलिस्ट के अनुसार प्रस्तुत करें ताकि मतदान से पूर्व कमियों को दूर किया जा सके। डीएम ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों से संवाद कर क्षेत्र के शरारती तत्वों, गत निर्वाचन में विघ्न डालने वालों के बारे में जानकारी करें, क्षेत्र के कम से कम 10-10 सम्भ्रांत व्यक्तियों के मोबाइल नंबर लें, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम के मोबाइल नंबर भी अपने मोबाइल में फीड करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल संपर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर समय से मतदान प्रारंभ हो, मतदान प्रारंभ की सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जाए, मतदान के दिन जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट निरंतर भ्रमणशील रहकर अपने-अपने मतदान केंद्रों, मतदान केन्द्रों के आस-पास की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या हो तो अपने जोनल मजिस्ट्रेट के संज्ञान में लाएं, जोनल मजिस्ट्रेट तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी को बताएं, आपस में संवाद रख मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि चैलेंज, टेंडर वोट को लेकर विवाद न होने दें, निर्धारित शुल्क जमा करा कर चैलेंज वोट डलवाएं। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान लगातार क्रियाशील रहें और नियमित अन्तराल पर अपने-अपने बूथों का भ्रमण कर पीठासीन अधिकारी से जानकारी लेते रहे, किसी भी घटना को छिपायें नहीं बल्कि तत्काल उच्चाधिकारियो के संज्ञान में लायें। उन्होने कहा कि आप सब जिम्मेदार अधिकारी है, निर्भीक होकर सौंपे गये कर्तव्यों को निभायें और शान्तिपूर्वक मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करायें। सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे जोश, उत्साह के साथ कार्य करें, किसी के दबाव में न आयें बल्कि अडिग रहकर निष्पक्षता के साथ अपने-अपने सेक्टर में शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करें। आचार्य टीईपी सेन्टर धीरेन्द्र कुमार यादव ने प्रशिक्षण सत्र में सेक्टर, जोनल मजिस्टेªट को उनके दायित्वों, मतपेटिका को खोलने, सील करने आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।