नवाबगंज के कछार में हजारों बीघे गेंहू के खेत में लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने राजस्व कर्मचारियों व पुलिस प्रशासन पर किया हमला

नवाबगंज थाना क्षेत्र के सिंघापुर कछार का मामला,

,सरकारी बोलेरो को पलटा गड्ढ़े में।

कौड़िहार/प्रयागराज।नवाबगंज थाना क्षेत्र में कछार के सीताकुंड गाँव में गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे अचानक गेंहूँ के खेत में आग लग गई।देखते ही देखते आग बेकाबू होते चली गई और करीब पाँच किलोमीटर तक दो हजार बीघे गेंहूँ के खेत में सिंघापुर और सुल्तानपुर गाँव तक यह आग फैल गई।ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो घंटे की देरी से फायर ब्रिगेड की एक छोटी गाड़ी पहुँची।गाड़ी को देखते ही ग्रामीणों का गुस्सा बेकाबू हो गया।मौके पर पहुँची नवाबगंज पुलिस और तहसीलदार सोराँव एवं राजस्वकर्मियों से उनकी बहस शुरू हो गई।

इंस्पेक्टर नवाबगंज जय प्रकाश शर्मा ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तभी किसी बात को लेकर ग्रामीण उत्तेजित हो गये और उन्होंने राजस्व कर्मियों व पुलिस प्रशासन पर पथराव शुरू कर दिया।पथराव में इंस्पेक्टर नवाबगंज को चोटें आ गयी और ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की सरकारी बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर गड्ढ़े में धकेल दिया।ग्रामीणों का उग्रस्वरूप देख पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में ट्रैक्टर से इलाज हेतु इंस्पेक्टर को अस्पताल भेजा एवं जान बचाकर भागे।पुलिस की पिटाई और पथराव की सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ एसपी गंगापार धवल जायसवाल व सीओ सोराँव अमिता सिंह मौके पर पहुँचे और सरकारी गाड़ी को निकलवाये ।

तब तक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया था और ग्रामीण वहाँ से गायब हो चुके थे। सी ओ सोराँव अमिता सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने लेखपाल को पीटना शुरू कर दिया लेखपाल को बचाने के चक्कर में थाना प्रभारी को चोट लगी है।