
शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिला मजिस्ट्रेट रमाकांत पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में निर्वाचन की सूचना 26 मार्च, 2021 को जारी की जा चुकी है और जिला बिजनौर का निर्वाचन द्वितीय चरण एवं मतदान एक ही दिन में सम्पन्न किया जाना है। जिला मजिस्ट्रेट रमाकांत पाण्डेय ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नही जायेगा।