
-दुकान बंद करते समय बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
- आक्रोशित लोगो ने लगाया जाम
गोरखपुर। गगहा में बुधवार की रात दुकान बंद करते समय बदमाशों ने दुकानदार व कर्मचारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नाराज लोगो ने हाइवे को जाम कर दिया। सूचना पर तत्काल डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह, एसएसपी दिनेश कुमार पी व एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुच गए। पुलिस ने लोगो को समझाकर जाम हटवाया तथा दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से हत्यारो की पहचान में जुट गयी। साथ ही दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

जानकारी के अनुसार गगहा क्षेत्र के कोठा गांव निवासी भारत भूषण मौर्या के 38 वर्षीय बेटे शम्भू मौर्य की गगहा-जानीपुर रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास इलेक्ट्रानिक की दुकान थी। वह रात में दुकान बंद कर अक्सर घर चले जाते थे। बुधवार की रात तकरीबन 8.30 बजे वह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। उनके साथ उनके कर्मचारी लाही दाडी निवासी संजय पांडेय पुत्र रामनवल भी थे। इस बीच बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। गोली की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बदमाश तकरीबन आधा दर्जन गोली चलाए होंगे। घटना में शम्भू की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि संजय ने मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। दोहरे हत्या की सूचना पर डीआईजी, एसएसपी, गगहा थानेदार और एसपी दक्षिणी अरूण कुमार सिंह , क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई है। उधर, गगहा क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
रितेश मौर्य के करीबी थे शम्भू
गगहा कस्बे में 10 मार्च की रात को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव की तैयारी कर रहे रितेश मौर्य की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार शम्भू उनके करीबी थे। कुछ लोग रितेश की हत्या से भी इस मामले को जोड़ कर देख रहे हैं। परिजनों के अनुसार शम्भू की अभी पन्द्रह महीने पहले ही शादी हुई थी। वही संजय पिछले सात महीने से उनके यंहा कर्मचारी था।
गगहा में इलेट्रॉनिक दुकानदार व उनके कर्मचारी की गोली मारकर हत्या की गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। हत्या का कारण स्पस्ट नही है। जल्द ही आरोपित पकड़ लिए जाएंगे।
अरुण कुमार सिंह, एसपी साउथ