कोरोना की रोकथाम के लिए प्रतिदिन 45 वर्ष से अधिक लोगों को लगाया जाएगा टीका

रूपईडीहा/बहराइच । ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अप्रैल से प्रतिदिन 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका निशुल्क लगाया जाएगा ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है वह लोग आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट में से कोई भी एक फोटो पहचान पत्र के साथ सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच उपरोक्त स्थलों पर पहुंचकर टीका लगवाए और स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करवाएं । कोरोना की दूसरी लहर अत्यधिक तेजी के साथ पूरे देश में फैल रही है इसलिए यह अति आवश्यक है कि सभी स्वयं की एवं अपने परिवार की सुरक्षा हेतु शीघ्र अति शीघ्र अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवाएं ।

साथ ही यह भी बताया गया कि टीकाकरण करवाने वाले लोग स्वयं से भी अपना पंजीकरण आरोग्य सेतु एप व गोविन डॉट जीओवी डॉट इन पर करवा कर टीका लगवा सकते हैं ।