सीमा शुल्क चौकी जमुनहा नेपाल ने पेय पदार्थों को ले जाने में कर रहे हैं कडाई

रूपईडीहा/बहराइच । भारत के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सीमा शुल्क चौकी के पदाधिकारियों ने भारत से पेय पदार्थों को पीने के लिए ले जाने वाले लोगों के साथ कड़ाई कर रही है । सीमावर्ती भारतीय बाजार में खरीदारी करने गए नेपाली ग्राहक वापस आते समय डीव,फेंटा,कोका कोला थमसप इत्यादि नामक पेय पदार्थ खरीद कर लाते रहे है जिसे सीमा शुल्क कार्यालय नेपालगन्ज ने पेय पदार्थों के ले जाने वाले लोगों पर कढ़ाई शुरू कर दी है ।

गर्मियों की शुरुआत के साथ पेय पदार्थों की बिक्री नेपाल में बढ़ गई है। विभिन्न अत्यावश्यक कार्य मे नेपाली नागरिक भारतीय बाजार रुपईडीहा पहुंच कर सामान्य स्तर से हर एक नागरिक एक या दो जम्बो बोतल के साथ नेपाल में प्रवेह करता है। जमुनाहा सीमा चौकी स्थित एरिया पुलिस कार्यालय ने गुरुवार से ही भारत से पेय पदार्थ लेकर आने वालों की वापसी का आदेश दे रहा है।

आपको बताते चलें कि डीव,फेंटा,कोका कोला थमसप जंबो 2 लीटर भारतीय बाजार रुपैया में 120 रूपये नेपाली करेंसी में मिलती है जबकि नेपाल के जिला बांके नेपालगंज में 250 नेपाली करेंसी में बेची जाती है ।

इसलिए भारतीय बाजारों से खरीदारी करने के लिए आने वाले नेपाली ग्राहक साथ में कोल्ड ड्रिंक जरूर खरीदते हैं क्योंकि भारतीय बाजारों में सस्ती पढ़ती है । जानकारों का कहना है कि अब इस तरह की रोक लगा देने से नेपाल का गरीब तबका ही परेशान होगा ।