शराब माफियाओं पर होगी गैंगस्टर व एनएसए की कार्यवाही: आईजी

  • हथिगवां थाना के मोहिद्दीपुर में पकड़ा गया शराब का अवैध कारखाना
  • पुलिस ने चार महिला सहित सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। गुरुवार की देर रात हथिगवां थाना क्षेत्र के मोहिद्दीपुुर में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अवैध शराब की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ हुआ जहां पर लाखों रुपये कीमत की नकली शराब बरामद हुई है। शराब होने के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। पुलिस की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।

बता दें कि गुरुवार की रात पुलिस ने मोहिद्दीपुर गांव में दबिश देकर अवैध शराब की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया था। शराब के कारखाने से पुलिस ने 210 पेटी अवैध शराब, दो ड्रेम केमिकल, भारी मात्रा में रैपर, शीशी, नकली शराब समेत प्रतिबन्धित सामग्री बरामद किया। इस दौरान शराब के काले कारोबार में लिप्त चार महिला सहित सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एसपी आकाश तोमर के एक्शन के बाद शराब माफियाआंे और गांजा तस्करो की शामत आ गई है। शुक्रवार को आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह भी अवैध शराब की फैक्ट्री का निरीक्षण करने पहुंच गये। इस दौरान आईजी ने बरामद उपकरण को देखा और पुलिस को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी कीमत पर शराब की अवैध फैक्ट्री इलाके में संचालित न हो। आईजी ने कहा कि शराब माफियाओं पर गैंगस्टर व एनएसए की कार्यवाही की जाएगी।