खिदरपुर बार्डर पर पुलिस ने पकडी साढे तीन फुट की तलवार

किशनी/मैनपुरी। जनपद में धारा 144 लगी हुई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुये शासन और प्रशासन की तरफ से लगातार मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिये भी कहा जा रहा है। पुलिस शान्तिपूर्वक चुनाव कराने के लिये अपराधियों, हिस्ट्रीसीटरों की धर पकड में ब्यस्त है तथा हर असलाह धारक को उनके असलाह थाने में जमा कराने को कह रही है। इसके बाद भी लोग अबैध असलहों के साथ घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार की सुबह उ0नि0 धर्मेन्द्र मलिक खिदरपुर बार्डर पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। अचानक उन्हें एक सफेद रंग की बुलैरो कार संख्या यूपी84 एपी2890 इटावा की ओर से आती दिखी।

उन्होंने हाथ देकर बुलैरो को रूकवाया और अन्दर झांक कर चैक किया। उन्हें कार की सीट पर म्यान में रखी एक लम्बी सी तलवार दिख गई। उन्होंने कार चालक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आये। पूछताछ के दौरान कार चालक ने अपना नाम बृम्हानन्द उर्फ जीतू पुत्र रमेश चन्द्र यादव निवासी समदपुर बताया। पुलिस के अनुसार उक्त तलवार रखने के लिये आरोपी के पास कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने लिखापढी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।