जमीन घोटाले में आरोपी लेखपाल की पांच करोड़ की संपत्ति कुर्क

  • अहिरवा में हुए करोड़ो रुपए की जमीन घोटाले में है आरोपी

मैनपुरी। क्षेत्र के गांव अहिरवा में करोड़ो रुपए की सरकारी भूमि का घोटाला करने वाले भूमाफिया लेखपाल प्रदीपेन्द्र सिंह चैहान पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देश पर सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह के निर्देशन में कोतवाली और बिछवां पुलिस ने लेखपाल की पांच करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क कर ली। इस दौरान लेखपाल के परिजनों को घर से बाहर निकालने के लिए पुलिस को नोकझोंक का सामना भी करना पड़ा लेकिन महिला पुलिस की मदद से घर की महिलाओं को बाहर निकाल दिया गया और लेखपाल के मकान पर सील लगा दी गई। संपत्ति का रिसीवर तहसीलदार को बनाया गया है। आरोपी लेखपाल को पिछले दिनों ही पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
ज्ञात हो कि भोगांव क्षेत्र के गांव अहिरवा में हुए करोड़ों के जमीन घोटाले में कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला राजा का बाग व मूलरुप से कुरावली थाना क्षेत्र के गांव फतेहजंगपुर निवासी लेखपाल प्रदीपेंद्र सिंह चैहान के खिलाफ भी भोगांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की गई है। बिछवां थाने में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज था। आरोपी लेखपाल के विरुद्ध डीएम कोर्ट में संपत्ति जब्त करने का मामला चल रहा था। डीएम ने लेखपाल की संपत्ति जब्त करने के आदेश जारी कर दिए।

बीते दिन सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह, सीओ सिटी अभयनरायन राय, कोतवाली और बिछवां पुलिस को लेकर राजा का बाग गली नंबर 4-ए में पहुंचे और लेखपाल के घर कुर्की की कार्रवाई शुरू की। पुलिस घर को कुर्क करने पहुंची तो लेखपाल के परिवार की महिलाओं ने दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया। इसके बाद महिला पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने जबरन दरवाजा खुलवाया। इस दौरान परिवार के लोगों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई लेकिन पुलिस ने परिवार के लोगों को बाहर निकाला और मकान सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान चार मंजिला मकान और दुकानें सील की गई हैं।
नोएडा में भी है संपत्ति, डीएम ने लिखा पत्र

सीओ अमर बहादुर सिंह ने बताया कि भूमाफिया लेखपाल ने नोएडा में भी लाखों की संपत्ति खरीदी है। भूमाफिया लेखपाल ने 2011 में दादरी, गौतमबुद्ध नगर के गांव चिप्पियाना बुजुर्ग में खाली प्लाट 116.44 वर्ग मीटर का खरीदा था जिसकी वर्तमान कीमत 80 लाख रुपये है। दादरी में ही लेखपाल ने 104.72 वर्ग मीटर का दूसरा प्लाट खरीदा है। इसकी कीमत भी लगभग 80 लाख रुपये बताई गई है। इस संपत्ति को सीज करने के लिए डीएम गौतमबुद्ध नगर को डीएम ने पत्र भेजा है।