
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों के साथ की बैठक
मैनपुरी। जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने उप जिलाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामन्य निर्वाचन को हर हाल में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराना है इसके लिए अभी से शरारती तत्वों, गुण्डा प्रवृति के व्यक्तियों, गत निर्वाचनों में विघ्न डालने वाले लोगों को 107/16 के नोटिस जारी किए जाएं, उन्हें भारी मुचलके में पाबंद किया जाए, जिला बदर, गुंडा एक्ट, शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही भी तेज की जाए। सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता पर जमा कराए जाएं। उप जिला अधिकारी, क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र के शस्त्र की दुकानों के साथ-साथ शराब की दुकानों का भी निरीक्षण करें, जो क्षेत्र अवैध शराब के लिए प्रचलित हैं वहां उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, आबकारी अधिकारी संयुक्त रूप से छापेमारी करें, निर्वाचन के दौरान शराब के प्रचलन पर कड़ी निगरानी की जाए।
डीएम ने कहा कि उप जिलाधिकारी अपने-अपने यहां तैनात जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ तत्काल बैठक कर चर्चा करें, अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सभी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी करें, क्षेत्र की गतिविधियों पर भी नजर रखें, मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि का अभी से चिन्हांकन कराएं, 200 मीटर की परिधि के भीतर किसी को प्रचार सामग्री लगाने की अनुमति न दी जाए, भ्रमण के दौरान प्रचार सामग्री पर भी नजर रखें, कोई भी ऐसा बैनर-पोस्टर, पंपलेट लगा पाया जाए जिस पर प्रकाशक, मुद्रक, संख्या अंकित न हो उसे तत्काल हटाया जाए साथ ही दोषी प्रत्याशी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें, लेखपालों, सचिवों के माध्यम से मतदान केंद्रों पर ए-4 साइज पेपर पर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, थाना इंचार्ज का मोबाइल नंबर लिखवाकर चस्पा करवाएं। मन्दिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरूद्वारा आदि धार्मिक स्थलों का उपयोग निर्वाचन के प्रचार हेतु तथा निर्चाचक सम्बन्धी अन्य कार्यो हेतु कदापि नहीं किया जाये, इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पंचायत निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिये आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये, संविधान की मूल भावना के अनुरूप त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन सम्पादित कराने के लिये आदर्श आचार संहिता सभी उम्मीदवारों ,राजनैतिक दलो, मतदाताओं ,शासकीय ,अर्द्धशासकीय विभागों और चुनाव प्रक्रिया से सम्बद्ध अधिकारियों, कर्मचारियो पर लागू होगी। आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध भारतीय दण्ड सहिता 1860 तथा अन्य सुसंगत अधिनियमों के अन्तर्गत दण्डनीय कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि कोई भी उम्मीदवार, प्रतिनिधि निर्वाचन के दौरान ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे, किसी भी व्यक्ति, उम्मीदवार के व्यक्तिगत जीवन से संबंधित पहलुओं पर आलोचना करने की इजाजत नहीं है, मत पाने के लिए किसी के द्वारा जातीय, साम्प्रदायिक और धार्मिक भावना का परोक्ष या अपरोक्ष रूप से सहारा न लिया जाये। मन्दिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरूद्वारा आदि धार्मिक स्थलों का उपयोग निर्वाचन के प्रचार हेतु तथा निर्चाचक सम्बन्धी अन्य कार्यो हेतु कदापि नहीं किया जाये, इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ईशा प्रिया ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि पंचायत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान प्रक्रिया तक प्रतिदिन अपने-अपने विकास खंड का भ्रमण कर व्यवस्थाऐं देखें, खासतौर पर नामाकंन दिवसों, नाम-निर्देशन पत्रों की जांच, नाम वापसी, प्रतीक चिन्ह आवंटन के दिन वहां मौजूद रहकर शांति व्यवस्था देखें। उन्होने कहा कि निर्धारित आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें, अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर प्रत्याशियों से निर्धारित आचार संहिता का पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि निर्वाचन विधि के अन्तर्गत भ्रष्ट आचरण, अपराध माने गये हैं जैसे किसी चुनाव सभा में गड़बड़ी करना या करवाना, मतदाता को रिश्वत देकर या डरा-धमकाकर अथवा आतंकित करके अपने पक्ष में मत देने के प्रभावित करना, मतदाताओ का प्रभावित करने के लिए चुनाव प्रक्रिया के दौरान मादक पदार्थों का बांटना गंभीर अपराध माना गया है यदि किसी उम्मीदवार के द्वारा ऐसा कृत्य किया जाये तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओ में प्रभावी कार्यवाही की जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी बी.राम, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोगांव, किशनी, घिरोर, कुरावली, ऋषिराज, रतन वर्मा, सुधीर कुमार, राम सकल मौर्य, अनिल कटियार, मान सिंह पुण्डीर, आचार्य टीईपी सेन्टर धीरेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।