शहजाद अंसारी

बिजनौर। चोरी का मुकदमा लिखवाकर रिश्तेदारों को झूठा फसवाने का प्रयास करना एक महिला को उस समय मंहगा पड गया जब पुलिस ने घटना का सही खुलासा कर महिला के दो बेटो को जेल भेज दिया। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे द्वारा 24 घंटे में घटना का सही खुलासा करने की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।
जानकारी के अनुसार महिला आबिदा पत्नी वहाजुद्दीन निवासी ग्राम सराय उर्फ अलीपुर गंगा ने गुरुवार की तडके पुलिस को सूचना दी कि वह रात को दो बजे अपने घर में अकेली सो रही थी अचानक कुछ लोग घर में घुस आए मेरे सिरहाने रखी चाबी निकाली और अलमारी में रखे पचास हजार रुपए व सोने के कुंडल चुराकर ले गए। महिला ने पुलिस को बताया कि चोरी करने वाले लोग मेरे पुत्र की ससुराल वाले है। चोरी की इस घटना से पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया तथा खुलासे के लिए डाॅग स्क्वायड तक को मौके पर ले जाया गया। एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे को घटना सही व शीघ्र खलासा करने के निर्देश दिए। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने इस घटना को चुनौती के रुप में लिया और उन्होने इस घटना को सही खोलने के लिए कई बिंदुओ पर जांच शुरु कर दी। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने जैसे ही जांच शरु की तो पता चला कि महिला आबिदा ने जो चोरी का मुकदमा लिखवाया है उसमें रिश्तेदारो के जो नाम रंजिशन लिखवाए गए है क्योंकि इन लोगो का उनसे पहले से ही विवाद चल रहा है। जांच के दौरान सुराग लगा कि असली चोर महिला के पुत्र जावेद व परवेज है।
एसआई वसीम अख्तर अपने हमराह सिपाही बब्लू कुमार व राजेश कुमार के साथ शुक्रवार को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे चैकिंग अभियान चला रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोरी के दोनो आरोपी नगीना रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने खडे है और वह कही भागने की फिराक में है। पुलिस ने तभी दोनो अरोपियों को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में दोनो आरोपियों ने अपना नाम जावेद व परवेज बताते हुए अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह लोग थाना हीमपुर निवासी अपने रिश्तेदारों को फसवाकर बदला लेना चाहते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुए पचास हजार रुपए भी बरामद करते हुए दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने दैनिक भास्कर संववादाता शहजाद अंसारी को बताया कि जब तक वह नगीना थाने में रहेंगे किसी भी निर्दोश का उत्पीडन नही होने दिया जाएगा व अपराधी को छोडा नही जाएगा। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे द्वारा 24 घंटे में घटना का सही खुलासा करने की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।