
0 शराब, पैसा या अन्य प्रलोभन देने वाले लोगों पर लगेगे गैंगेस्टर व गुण्डा एक्ट -पुलिस अधीक्षक
0 जिलाधिकारी ने संवेदनशील ग्रामों में चौपाल लगाकर भावी प्रत्याशियों को किया सचेत
0 शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने सभी की जिम्मेदारी
0 दागी एवं आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को न बनाएं पोलिंग एजेंट
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने एवं उसके तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने आज विकास खण्ड लालगंज के संवदेदनशील गावों/बूथों पर चौपाल लगाकर चुनाव लढने वाले भावी प्रत्याशियों एवं उपस्थित ग्रामीणों को निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी आचार संहिता के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि जनपद निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है, उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के पूर्व या चुनाव के दिन यदि किसी भी प्रत्याशी/व्यक्ति या उसके समर्थक के द्वारा शराब बांटना, पैसा व अन्य किसी प्रकार का प्रलाभन दिया जाता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी प्रत्याशी एवं व्यक्ति के द्वारा गांव में चुनाव के दौरान यदि शांति भंग करने की काशिश की जाती है या मतदाताओं को प्रलोभन दिया जाता है, उसे अपने पक्ष में वोट डालने के लिये डरवाया धमकाया जाता है, शराब आदि वितरण किया जाता है तो ऐसे लोगों पर गेगेस्टर, गुण्डाएक्ट या एनएसए के तहत कडी कार्यवाही की जायेगी।