
- अबैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भण्डाफोड
- कई बने, अधबने अबैध शस्त्र तथा भारी संख्या में उपकरण किये बरामद
- सीओ ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी
किशनी/मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में किशनी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भण्डाफोड। पंचायत चुनावों को देखते हुये अवैध शराब तथा अस्त्र व शस्त्र की फैक्ट्रीयां संचालित करने वालों की बांछें खिल गई हैं। उनके लिये इस प्रकार के अबैध कार्य कर थोडे ही समय में अच्छी खासी कमाई करने का मौका जो आ गया है। परन्तु एक ओर जहां अपराधी डाल डाल चलने का हुनर रखते हैं तो वहीं पुलिस को भी पात पात चलकर अपराधों पर अंकुश रखने की कला की सिखलाई दी जाती है। उसी शिक्षा के बल पर पुलिस ऐसे अवैध कार्यों पर सिर्फ रोक ही नहीं लगाती है बल्कि अपराधी प्रकृति के तत्वों को सलाखों के पीछे भी करना जानती है।
शनिवार को क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने थाने आकर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने अपने सामने सलीके से सजाये गये असलहों तथा उनके निर्माण में काम आने वाले उपकरणों के बारे में विस्तार से बताया। सीओ ने बताया कि उन्हें काफी समय से क्षेत्र में अवैध असलाहों के निर्माण की सूचनायें मिल रहीं थी। जैसे जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रहीं हैं। सूचनायें उतनी ही पुख्ता होती जा रहीं थी। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह तथा चैकी इंचार्ज कुसमरा अभिमन्यु मलिक को खास हिदायतें देकर एसपी अविनाश पाण्डेय तथा एएसपी मधुवन कुमार की अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा उनकी मंशा के बारे में बताया।
इसके बाद पुलिस ने अपने तरीके से मुखबिरों का जाल बिछाया और शनिवार को करीब नौ बजे कुसमरा से रायहार धीरपुर जाने बाले मार्ग पर धावा बोल दिया। पुलिस को झाडियों के बीच में एक ब्यक्ति कुछ काम करते दिख गया। इसके बाद पुलिस ने उसे घेर कर पकड लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रमोद यादव पुत्र गैंदालाल निवासी धीरपुर बताया। पुलिस को उसके पास दो 315 बोर के तमंचे चालू हालत में, एक अधवना तमंचा, दो अधबने तमंचे 12 बोर तथा भारी मात्रा में अबैध असलहे बनाने के उपकरण बरामद हुये। जिसमें तमंचे की नालें, ट्रिगर, पिन, बॉडी, स्प्रिंग तथा नटबोल्ट आदि मिले। साथ ही कई प्रकार के उपकरण भी बरामद हुये। पुलिस ने उसके आसपास बिखरे पडे सामान को एकत्र किया और उसे थाने लाकर लिखापढी कर जेल भेज दिया।
शातिर अपराधी है पकडा गया आरोपी
किशनी/मैनपुरी। पुलिस द्वारा पकडा गया प्रमोद यादव पुलिस की क्राइम डायरी में एक शातिर अपराधी है। पुलिस के अनुसार थाना किशनी में ही उसके खिलाफ करीब पन्द्रह आपराधिक मुकद्दमे दर्ज हैं। जिसमें गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर,आम्र्स एक्ट, अबैध शराब की बिक्री आदि के केस दर्ज हैं। ऐसे आपराधिक चरित्र के ब्यक्ति को चुनाव से पहले सलाखों के पीछे करदेना पुलिस के लिये एक बडी कामयाबी है। इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह, अभिमन्यु मलिक, उ0नि0 धर्मेन्द्र मलिक, प्रवीण कुमार, सोनू भारद्वाज, अनुज पौनिया तथा जितेन्द्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई।