
मैनपुरी/घिरोर जयपुर वनस्थली स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत दिवंगत तान्या जैन का उनके परिवारी जनों ने ईंट भट्टों पर रह रहे मजदूरों के बच्चों को सहभोज कराके बेटी की स्मृतियों को ताजा किया। उल्लेखनीय है कुशाग्र बुद्धि तान्या जैन नगर निवासी कुलदीप जैन की बेटी थी जो वनस्थली में अध्ययनरत थी। वहीं पढ़ते हुए गम्भीर रूप से बीमार हो गयी थी। दिल्ली स्थित एम्स में चिकित्सा के दौरान दम तोड़ दिया था। 4 अप्रैल उसके जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर भट्टा मजदूरों के बीच सहभोज का आयोजन किया।
बेटी के पिता कुलदीप जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष बेटी के जन्मदिवस पर ऐसे ही सहभोज, रक्तदान शिविर और भजन संध्या आदि आयोजित कर दिवंगत तान्या की स्मृतियों को ताजा बनाये रखेंगे। इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार जैन, जैन विद्वान मनोज जैन, शिक्षक दिनेश यादव, संजीव मिश्रा, श्याम वर्मा, पार्थ जैन, प्रदीप जैन, सचिन जैन, अमर सिंह यादव, शशांक मिश्रा, सुनील जैन, सुनील शाक्य, कमलेश शर्मा, सचिन पंडित, विपिन कुमार, गोलू कुमार, अंश जैन, तनिक जैन आदि सहित सैकड़ों मजदूर व उनके बच्चे मौजूद थे।