डाकघर में बारकोड न होने से रजिस्ट्री में आ रही परेशानी, प्रधानमंत्री को भेजी शिकायत


भास्कर ब्यूरो
बिजनौर। डाकघर में बारकोड ना होने से ग्राहको को रजिस्ट्री की स्पीड पोस्ट करना पड़ रहा है जिससे ग्राहको पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता ने इस सम्बंध में प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत भेजी है।


नजीबाबाद के आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी शिकायत में बताया कि नजीबाबाद मेें आकाशवाणी के पास स्थित डाकघर में रजिस्ट्री करने गये थे। वहां मौजूद पोस्टमास्टर ने बताया कि रजिस्ट्री के लिए नहीं स्पीडपोस्ट के लिए बारकोड उप्लब्ध है। आरटीआई कार्यकर्ता का कहना है कि रजिस्ट्री बारकोड उप्लब्ध ना होने से ग्राहको को परेशानी का सामना तो करना पड़ ही रहा है बल्कि उनके ऊपर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। साथ ही डाकघर में रजिस्ट्री की जगह स्पीडपोस्ट करने को मजबूर किया जा रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता ने मामले की जांच कराने के साथ उक्त डाकघर को बारकोड की व्यवस्था कराते हुए सप्लाई सुचारू रूप से कराने की मांग की है।