गोरखपुर : अब शिक्षकों का ब्योरा न देने वाले स्कूलों पर लगेगा जुर्माना, जानिए पूरा मामला

-दस अप्रैल तक का ही मिला मोहलत
गोरखपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने स्कूलों को एक बार फिर चेताया है कि यदि वह शिक्षकों का ब्योरा देने में हीलाहवाली करते हैं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बोर्ड ने मूल्यांकन व प्रैक्टिकल के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दस अप्रैल तक स्कूलों से शिक्षकाें का सही डाटा वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। जो स्कूल निर्देश का पालन नहीं करेगा बोर्ड न सिर्फ उनके विरुद्ध कार्रवाई करेग बल्कि 50 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाएगा।

बोर्ड के पोर्टल पर इस समय कई स्कूलों के शिक्षकों का डाटा नहीं दिख रहा है। जिसे देखते हुए बोर्ड स्पष्ट कर दिया है कि 10 अप्रैल के बाद अब स्कूलों को कोई मौका नहीं दिया जाएगा। बल्कि सिर्फ कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं ऐसे स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम भी नहीं जारी किया जाएगा। सीबीएसई की ओर से नियुक्त परीक्षक के अलावा यदि अन्य शिक्षक से प्रायोगिक परीक्षा कराया जाता है तो उसे रद कर दोबारा परीक्षा कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें