
कौशाम्बी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पूरी तरह से कमर कस ली है उन्होंने अधीनस्थों से साफ शब्दों में कहा है कि पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्यवाही करें और उन्हें पूर्व से चिन्हित कर उन पर पैनी नजर रखें पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं बर्दाश्त की जाएगी हर हाल में मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से निर्विवाद निष्पक्ष संपन्न कराया जाएगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी, जोनल पुलिस अधिकारियों व अन्य ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की गई इस मौके पर अधीनस्थों से पुलिस अधीक्षक ने साफ शब्दों में कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराएं जाए और चुनाव में बाधा डालने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए