
- ट्रामा सेंटर रानीगंज में वंेटीलेटर की सुविधा व आक्सीजन प्लांट के लिये डीएम को लिखा पत्र
प्रतापगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना के फैलते संक्रमण से बढ़ती ऑक्सीजन की मांग को दृष्टिगत रखते हुए रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास विकास अधिकारी प्रतापगढ़ को पत्र लिख कर जनहित में अपने क्षेत्र विकास निधि वर्ष 2021-22 के अंतर्गत ट्रामा सेंटर रानीगंज में एक जोड़ी वेंटिलेटर सुविधा के साथ एक मिनी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, तात्कालिक व्यवस्था के रूप में 15 नए ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 20 ऑक्सीमीटर की व्यवस्था अतिशीघ्र सुनिश्चित किये जाने का प्रस्ताव दिया है।
इतना ही नहीं, उन्होंने रानीगंज क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अपने क्षेत्र विकास निधि से 2000 अदद हैंड सेनेटाइजर व 5000 अदद मास्क वितरित किये जाने हेतु उप्लब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है।
इस दौरान उन्होंने कहा है कि कोविड-19 से उत्पन्न संकट से निपटने के लिए हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली केंद्र एवं प्रदेश सरकार पूरी तरह से कृत संकल्पित है और लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्ही के कुशल मार्गदर्शन में हम सभी कोरोना के फैलते संक्रमण से लोगों के बचाव हेतु स्थानीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि हमें कोविड-19 से बचाव संबंधी शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन एवं उपायों को आत्मसात करते हुए सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपना तथा अपने परिजनों का ख्याल रखने की जरूरत है न कि नकारात्मक लोगों एवं झूठी अफवाहों के चक्कर मे पड़ कर भयभीत होने की।