
- अचलपुर व पटखौली वार्ड को किया गया सेनेटाइज
प्रतापगढ़। कोरोना का प्रभाव शहर के जिन-जिन घर के लोगों के ऊपर पड़ा है, उनका घर व मोहल्ले में नगर पालिका के कर्मचारी पहुंचकर घर व मोहल्ले को सेनेटाइज कर रहे हैं। मंगलवार को संक्रमित सदर विधायक राजकुमार पाल के पूरे ईश्वरनाथ गांव में नगर पालिका के कर्मचारी पहुंचे। यहां विधायक का पूरा घर व मोहल्ले में सघन सेनेटाइजेशन किया गया।
यह जानकारी देते हुए नगर पालिका के सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिस क्षेत्र में संक्रमण की शिकायत नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमलता सिंह, अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह व मुझे (सफाई निरीक्षक) को मिलती है, उसे प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। मंगलवार को ऐसे लगभग दो दर्जन संक्रमित लोगों के घरों व मोहल्लों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। नगर के कन्टोनमेंट जोन घोषित बेल्हा देवी मंदिर, सीताराम गली, गायत्री नगर, सिनेमा रोड व आदर्श नगर में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों और वार्डों में भी सेनेटाइजेशन का कार्य हुआ है। सरकारी कार्यालयों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, एनआईसी, जिला कचहरी, दीवानी में सेनेटाइजेशन किया गया। नगर के अचलपुर व पटखौली वार्ड को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया। बताया गया कि जिन गलियों में बड़ी मशीन नहीं जा पाती, वहां सेनेटाइजर की छोटी मशीन भेजकर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।