CORONA के सारे नियमों हुए तार-तार, शादी में बार बालाओं ने लगाए ठुमके-देखे VIDEO

कोरोना संक्रमित क्षेत्र में बार बालाओं ने लगाए ठुमके


आजमगढ़। आग लागे तोहरी झोपड़िया में, हम गाईं मल्हार… यह गीत सोमवार की रात सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार पर बिलकुल ठीक बैठता दिखाई दिया। जिसे अपने गांव के बीमार और कोरोना की वजह से मरने वाले साथियों की परवाह नहीं रही और अपनी बेटी की शादी में कोविड-19 के सारे नियमों को तार-तार कर दिया। सोशल डिस्टेंशिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोग अश्लील गानों पर बार बालाओं के ठुमके लगाए। नोट उड़ाए गए। मंगलवार को यह मामला सुर्खियों में आने पर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए यह चर्चा कर रहे थे कि आखिर इस परिवार को अनुमति किसने दे दी।

https://youtu.be/yjm6UBeal_o

इसके बाद भी जिला मुख्यालय से सटा सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात बारात आई थी। जिसमें बारातियों की संख्या निर्धारित लोगों की संख्या से कई गुना अधिक रही। साथ ही आक्रेस्ट्रा भी किया गया था। लोगों के मुताबिक जिस परिवार में शादी थी। उस गांव में भी कई लोग संक्रमण से जूझ रहे हैं, जबकि कई लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से कई के चिताओं की राख अभी भी ठंडी नहीं हो पाई है। इसके बाद भी इस बारात में बारबालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए। लोग नोटों की गड्डी उड़ाए। सारी रात यहां सभी नियम तार-तार होते रहे।

पर इन्हें कोई रोकने या टोकने वाला नहीं था। प्रभारी निरीक्षक सिधारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अब तो बात बीत गई। चुनाव की वजह से फोर्स बहुत कम है। किसी ने शिकायत नहीं की है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।