बरेली में खाकी की तानाशाही : महिला नें लगाया पुलिस पर बर्बरता का आरोप, एसएसपी नें की मामले की जांच


बरेली। शहर से एक सनसनी खेज मामला सामने आया जिसमें महिला ने पुलिस पर बेटे पर बर्बरता देने का आरोप लगाया है।वही महिला नें आरोप लगाया हैं कि उसका बेटा 24 मई की रात को सड़क पर बैठा था इसी दौरान बारादरी थाने के तीन सिपाही पहुंच गए और उसके बेटे को मास्क ना लगाने के आरोप में पकड़ लिया। इसी बात को लेकर युवक और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई।

जिसके बाद पुलिस युवक को पकड़कर चौकी जोगी नवादा ले आई। वही इसकी जानकारी जब महिला को हुई तों महिला युवक से मिलने चौकी जोगी नवादा पहुंची। इस दौरान उसे पता चला कि उसके बेटे को पुलिस ने किसी काम से भेजा है। वही महिला का आरोप हैं जब उसको सूचना मिली कि उसका बेटा खेड़ा की तरफ देखा गया है। तब महिला अपने बेटे के पास पहुंची तो उसने देखा कि उसके बेटे के सीधे हाथ और सीधे पैर पर कील अंदर तक घुस चुकी थी जिससे युवक की हालत गंभीर थी। वही महिला का आरोप हैं जब उसनें अपने बेटे की जानकारी लेनी चाही तों पुलिस ने उनके बेटे को जेल भेजने की धमकी दी। जिसके बाद महिला नें एसएसपी रोहित सजवाण के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची।

वही एसएसपी ने रोहित सजवाण ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना बारादरी क्षेत्र निवासी रंजीत सिंह नें पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा उसके हाथ पैर में कील ठोकी गई है। जबकि मामलें की जांच में पता चला हैं कि 24 मई को रंजीत द्वारा बिना मास्क पहनने पर पुलिस से बतमीजी की गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा 504,506,समेत अन्य धाराओं में युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गया था। युवक की तलाश को लेकर पुलिस नें दबिश भी थी।