कानपुर में कालाबाजारी: ब्लैक फंगस के 68 इंजेक्शनों के साथ दो गिरफ्तार, प्रदेशभर में फैला है नेटवर्क

कानपुर में कोरोना महामारी के बीच दवा की कालाबाजारी भी जमकर हो रही है। ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 6 लाख रुपए से अधिक कीमत के ब्लैक फंगस में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। ये दोनों ब्लैक फंगस में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन को ऊंचे दामों पर बेचने के फिराक में थे।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और दोनों पकड़ लिए गए। ग्वालटोली पुलिस ने बताया कि ब्लैक फंगस में इस्तेमाल होने वाले 68 इंजेक्शन के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए इंजेक्शन की कीमत 6 लाख 68 हजार 500 रुपए बताई। एक ही बैच के दो इंजेक्शन मिले, जिसको पुलिस लैब टेस्ट के लिए भेज रही है। वहीं, पुलिस का कहना कि पकड़े गए इंजेक्शन नकली भी हो सकते हैं।