दहेज में बुलेट बाइक मांगी तो दुल्हन ने बिना निकाह पढ़े बेरंग लौटाई बारात

बरेली।  थाना इज्जतनगर क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दुल्हन ने दहेज के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए अपनी बारात वापस कर दी। जानकारी के मुताबिक बारात दरवाजे पर आई तो दूल्हे ने बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर दी, लड़की वाले दूल्हे की मांग को लेकर राजी भी हो गए ।लेकिन जब दुल्हन को पता चला तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन के उठाये इस कदम से दूल्हा अपनी बारात के साथ बैरंग ही लौट गया। इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली कुलसुम बी की शादी सीबीगंज के जीशान के साथ तय हुई थी। लेकिन जब शादी को जब दो दिन बचे थे तो जीशान ने बुलेट मोटरसाइकिल की जिद पकड़ ली, जीशान ने कहा कि अगर दरवाजे पर मोटरसाइकिल नहीं मिली तो वो बारात वापस ले जाएंगे।

जब बारात दरवाजे पर आई तो उसने मोटरसाइकिल की जिद पकड़ ली, लड़की वालों ने बताया कि उसको बुलेट मोटरसाइकिल बुक करा दी है और वह उसको जरूर देंगे। लेकिन दूल्हा जब अपनी जिद पर अड़ गया तो लड़की वालों ने बुलेट मोटरसाइकिल के पैसे नकद दे दिए। लेकिन जब इसकी भनक जब दुल्हन कुलसुम बी को पता चला तो उसने दहेज लोभी दूल्हे से निकाह करने से साफ इंकार कर दिया दुल्हन ने इस फैसले से लड़की के घर वालों के साथ लड़के वालों में हड़कंप मच गया कई लोगों ने दुल्हन को समझाने का निर्णय लिया लेकिन दुल्हन अपने निर्णय पर अडिग रहीं, ऐसे में बारात को बगैर दुल्हन लिए वापस जाना पड़ा दूल्हा से जब इस संबंध में बात की गई तो उसने इस पर अफसोस जाहिर करते कहा कि उसको अपने किये पर पछतावा है