
समस्त विभागीय अधिकारियों को विभागीय कार्यो के सम्पादन में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
बच्चों के साथ खड़ा हुआ जिला प्रशासन
बच्चों की संख्या बढने पर राहत फंड का प्रयोग करेगा प्रशासन
नोएडा। कोविड महामारी के चलते तमाम बच्चों के सिर से माता—पिता का साया उठ गया है। जिला प्रशासन ऐसे बच्चों के साथ पूरी तरह खड़ा है। प्रशासन बच्चों के पास मेडिकल किट, राशन किट पहुंचा रहा है। यही नहीं बच्चों को उन्हीं के स्कूल में पढाने की व्यवस्था भी की जा रही है।
जिला प्रोवेशन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि कोविड कंटोल रूम व विभिन्न् जरिये से अभी तक 60 बच्चों की जानकारी मिली है। इसमें 06 बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु हुई हैं तथा 54 बच्चें ऐसे हैं जिनके माता अथवा पिता दोनों में से एक की मृत्यु हुई हैं। जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि डेथ सर्टििफकेट न होने की वजह से कई बच्चों को अभी इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। सर्टििफकेट प्राप्त होते ही उन्हें भी शामिल कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को तत्कालिक तौर पर मेडिकल किट और राशन की किट उपलब्ध कराई जा रही है। करीब 6 परिवारों ने किट लेने से इंकार कर दिया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई का स्पष्ट निर्देश भी है कि बच्चों की संख्या बढने पर डीएम राहत पफंड का प्रयोग किया जायेगा, बच्चों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जायेगी। जिलाधिकारी ने बीएसए को भी निर्देशित किया है कि इन सभी बच्चों को आरटीई के तहत उन्हीं के स्कूलों में पपफ्री शिक्षा ग्रहण करने की व्यवस्था की जाये। साथ ही मंगलवार को जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कराकर प्रोफाईल तैयार करा लिया जायें ,जिससे दीर्घकालीक एवं तात्कालिक आवश्यकताओं को चिन्ह्रांकन कर लिया जायें।