सेना के जवान ने शादी से किया इंकार तो गाजे-बाजे के साथ उसके घर पहुंची प्रेमिका, बोली-अगर शादी नहीं होगी तो…

गोरखपुर जिले में सेना के एक जवान ने प्रेमिका से शादी से किया इनकार तो वह  गाजे-बाजे के साथ उसके घर पहुंच गई। यहां काफी देर हाईप्रोफाइल ड्रामा चलता रहा।

वहीं प्रेमिका ने कहा कि अगर जवान से शादी नहीं होगी तो यहीं आत्मदाह कर लूंगी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घरवालों को लिया हिरासत में लिया और प्रेमिका को भी समझा-बुझाकर थाने ले गई।

शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप
प्रेमिका ने बताया कि युवक संजीव मौर्या के उसके साथ 2 साल से शारीरिक संबंध हैं। वो उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब शादी की बात आई तो मुकर रहा है। इसकी सूचना जब लड़की मिली तो बुधवार को वो गाजे-बाजे के साथ युवक दरवाजे पर शादी करने पहुंच गई।

‘अगर शादी नहीं हुई तो आत्मदाह करूंगी’
प्रेमिका ने कहा है कि अगर उसकी शादी संजीव के साथ नहीं हुई तो वो उसी के घर सामने आत्मदाह कर लेगी। आगे बताते हुए भावुक शब्दों में प्रेमिका ने कहा कि अगर मेरी शादी नहीं हुई तो मेरी जिंदगी जीने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए उसका पहला और आखिरी फैसला यही रहेगा कि वो लड़के घर के सामने ही फांसी लगाकर मर जाएगी। वहीं लड़की के घर वालों ने कहा कि जब हम लोग बारात लेकर पहुंचे तो लड़के वालों ने उन्हें मारने के लिए दौड़ा लिया।

‘2019 में झंगहा थाना प्रभारी ने मंदिर में कराई थी शादी’
लड़की दावा है कि साल 2019 में झंगहा थाना प्रभारी ने दोनों की मंदिर में शादी करवाई थी। जवान शादी से मान भी गया था। लड़की के घर वालों ने बताया कि थाना प्रभारी को 50000 रुपए देकर इस मामले को लड़के पक्ष ने दबा दिया। चौरी चौरा थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है उचित कार्रवाई की जाएगी।