यूपी में लखनऊ समेत इन जिलों में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, यहाँ देखे लिस्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है, उसी हिसाब से सूबे में योगी सरकार ने छूट भी देनी शुरू कर दी है। दरअसल बीते कुछ दिनों से लगातार उत्तर प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट लगातार बढ़ने लगा है। वहीं 10 ऐसे जिले जहां कोरोना वायरस के ऐक्टिव केस 600 से अधिक हैं, वहां अभी पहले की तरह की आंशिक कर्फ्यू जारी रहेगा। जानिए ये 10 जिले कौन से हैं और यहां कितने ऐक्टिव केस हैं-

इन 10 जिलों में रहेगा कोरोना कर्फ्यू
लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर बरेली, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर।

आगे टेबल में देखिए 3 जून तक यहां कितने ऐक्टिव केस हैं-

जिलेऐक्टिव केस
लखनऊ1465
वाराणसी1458
मेरठ1625
गौतमबुद्धनगर730
गोरखपुर995
गाजियाबाद727
बरेली719
सहारनपुर1601
मुजफ्फरनगर1267
बुलंदशहर702

600 से कम ऐक्टिव केस होने पर होगा अनलॉक

इन जिलों में आंशिक कर्फ्यू में कोई राहत नहीं दी जाएगी। केस बढ़ने पर सख्ती और बढ़ाई जाएगी। इन जिलों में जब तक सक्रिय संक्रमितों की कुल संख्या 600 से नीचे नहीं आ आएगी तब तक कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा।

इन 20 जिलों में कोरोना कर्फ्यू के दौरान इन पर रहेगी पाबंदी
-सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल, किराना आदि छोड़कर सभी दुकानें व सेवाएं बंद
-आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पास जारी होंगे
-मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे
-रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति
-दूसरे राज्यों से आने जाने पर रोक नहीं
-शादी समारोह में आयोजन के दौरान सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमतिसाप्ताहिक बंदी के अलावा पहले से चल रहा रात्रि कर्फ्यू भी जारी रहेगा

-अंतिम संस्कार के लिए अधिकतम 20 लोगों को ही जाने की इजाजत 


यूपी में कोरोना से 108 की मौत
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी किए गए संक्रमितों के आंकड़ों के हिसाब से बीते 24 घंटे में यूपी में 108 लोगों की मौत के साथ 1268 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। बता दें कि बीते बुधवार को जारी आंकड़ों में संक्रमितों की संख्या 1514 दर्ज की गई थी। इस लिहाज से रोजाना संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी देखी जा रही है। इतना ही नहीं, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 4260 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। इसके चलते प्रदेश में कोरोना के ऐक्टिव मामलों का ग्राफ अब 28 हजार 694 से कम होकर 25 हजार 546 तक पहुंच गया। इस लिहाज से प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.4 प्रतिशत तक दर्ज किया गया है।