कानपुर : फरार भाजपा नेता, इनामिया हिस्ट्रीशीटर समेत चार आरोपी गिरफ्तार


पुलिस की 12 टीमें दो दिन से आरोपियों की तलाश में दे रही थीं दबिशें

कानपुर। बीते दो दिन पूर्व किदवई नगर वाई ब्लाँक स्थित एक गेस्ट हाउस के बाहर पुलिस टीम पर हमला करने वाले भाजपा नेता नारायण भदौरिया को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। वह एक आलीशान होटल में रुका हुआ था। गिरफ्तारी के बाद नारायण ने अपने परिजनों को फोन पर सूचना दी है। नारायण के अलावा अधिवक्ता गोपाल शरण सिंह चौहान और राकी यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। वहीं इनामिया फरार हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को भी नौबस्ता थाना प्रभारी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है

बता दे,भाजपा नेता नारायण की दो जून को बर्थडे पार्टी चल रही थी। इसमें कई अपराधी भी आए थे। इसी दौरान नौबस्ता पुलिस ने बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर व हत्या के प्रयास में फरार मनोज सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापा मारा था। तब नारायण और उसके समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को भगा दिया था।
भाजपा ने हिस्ट्रीशीटर को भगाने के आरोपी नेता नारायण भदौरिया को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने नारायण को दोषी पाया। इसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने नारायण को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

क्राइम ब्रांच की टीम डाल रही थी दबिशें
इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता और और उसके गुर्गों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही इनाम भी घोषित किया था। फरार नेता की तलाश में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने क्राइम ब्रांच,सर्विलांस समेत 12 टीमों को लगाया था। क्राइम ब्रांच दिन -रात फरार आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दे रही थी।
दो दिन बाद क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार दोपहर नारायण को नोएडा के एक आलीशान होटल से गिरफ्तार किया है। नारायण के छोटे भाई दिनेश व पिता ने बताया कि नारायण ने फोन पर अपनी गिरफ्तारी की सूचना दी है। उधर,हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को गिरफ्तार करने में नौबस्ता पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस को गुमराह करने के लिए गुर्गे को दिया था मोबाइल
शातिर भाजपा नेता ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने एक गुर्गे को मोबाइल लेकर चित्रकूट की तरफ भेज दिया था। इसके चलते पुलिस की एक टीम चित्रकूट में भी दबिश दे रही थी,लेकिन पुलिस ने उसके परिजनों की कॉल डिटेल से नारायण के नए मोबाइल नंबर का पता चल गया। इसी आधार पर पुलिस ने दबिश देकर नोएडा के एक होटल से उसे गिरफ्तार कर लिया है।