उन्नाव : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने पत्थर मारे तो पुलिस ने बरसाईं लाठियां

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। दरअसल, मंगलवार को अकरमपुल में एक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के सामने रास्ता जाम किया था। हालांकि, बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया। बुधवार सुबह शव मिलने के बाद लोगों ने एक बार फिर टीवी टावर के पास शव रखकर जाम लगा दिया है।

ग्रामीणों की मांग है कि मृतकों के परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए। दोबारा लगे जाम को जब पुलिस खुलवाने गई तो भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। इस दौरान 15 के करीब पुलिसकर्मी घायल हुए। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया है।

कोल्ड स्टोरेज से लौटते वक्त हुआ हादसा
मामला उन्नाव के अकरमपुर का है। जहां देवीखेड़ा निवासी राजेश उर्फ यारो (32) और विपिन (25) कोल्ड स्टोरेज से लौट रहे थे। दोनों बाइक से सड़क पार कर रहे थे कि तभी शुक्लागंज की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक कई फीट ऊपर उछल गए और सड़क के किनारे गड्‌ढे में गिर गए। राजेश की मौके पर ही मौत गई जबकि दूसरे को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

हादसे का शिकार बने राजेश के तीन छोटे बच्चे हैं। उसके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। अब उसका पूरा परिवार उसके छोटे भाई के सहारे है। वहीं विपिन के घर में उसके माता-पिता और बहन है। इसके अलावा उसकी पत्नी प्रेमा छह माह की गर्भवती है।

ग्रामीणों और पुलिस में हुई भिड़ंत

घटना की ​​​​​​सूचना मिलते ही ग्रामीण जिला अस्पताल के बाहर इकठ्ठा हो गए और रास्ते पर जाम लगा दिया। वह मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। इसके बाद भारी पुलिस बल पहुंच गया। मंगलवार शाम को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव भेजे गए तो ग्रामीणों ने शुक्लागंज उन्नाव राजधानी राजमार्ग पर मुआवजे की मांग को लेकर फिर से जाम लगा दिया है। ऐसे में पुलिस बल और महिला कमांडर टीम पहुंची। जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें पुलिस वाले घायल हुए हैं। जवाब में पुलिस ने भी ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया है।

पुलिस ने कहा- अराजक तत्वों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसपी शशिशेखर ने बताया कि परिवार को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा पथराव में पुलिस वाले घायल हुए है। पथराव करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।