मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अपडेट, अगले 48 घंटे यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मेरठ. Monsoon 2021 Heavy Rain in 23 Districts : वेस्ट यूपी में गुरुवार को आई तेज बारिश के बाद शुक्रवार को फिर से कम दबाव का क्षेत्र वातावरण में बन रहा है। जिसके चलते मौसम विभाग ने आने वाले 24 से 48 घंटे के दौरान जोरदार बारिश की संभावना व्यक्त की है। मेरठ कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में मानसून (Monsoon 2021 Update) की बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी शनिवार तक बारिश की संभावना है, लेकिन जितनी भारी पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) के जिलों में होगी, उतनी नहीं होगी। 

डॉ. एन सुभाष ने बताया कि अगले 24 घंटों में जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है, उन जिलों में महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाके शामिल हैं। इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या तथा अंबेडकर नगर में भी बारिश के आसार हैं। वहीं मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया ये बारिश किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है। इस बारिश से किसानों को खरीफ की फसल की तैयारी में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि बारिश के चलते इस साल तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। मेरठ में इस समय अधिकतम तापमान 32 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि समान्य से करीब 6 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी इस समय 23.5 डिग्री है। यह भी समान्य से करीब 4 डिग्री कम है। जिले का एक्यूआई यानी वायु सूचकांक भी काफी बेहतर स्थिति में है। इस समय मेरठ का वायु सूचकांक 40-50 के बीच है। आसमान में सूरज और बादलों के बीच आंख-मिचौली का खेल जारी है। आसमान में इस समय काले बादलों का डेरा है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। जून में इस बार मौसम की इस आंख मिचौली के चलते तापमान में वृद्धि नहीं होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।