
वाराणसी | Congress Leader Ankit Pandey Resigned : राजस्थान और पंजाब के बाद अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस में भी सियासी घमासान जारी हो गया है। यूपी में जातीय समीकरण को लेकर कांग्रेस में गुटबाजी शुरू हो गई है। यूपी में अभी विधान सभा चुनावों (UP Vidhan Sabha Chunav) में समय है लेकिन नेताओं में अभी से खलबली मचने लगी है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रभारी और कांग्रेस की आलाकमान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के बेहद करीबी माने जाने वाले अंकित पांडेय (Ankit Pandey) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अंकित पांडेय के पार्टी छोड़ने के बाद उनके BJP में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष से नाराजगी बनी बड़ा कारण
जानकारी के अनुसार, अंकित पांडेय प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से काफी समय से नाराज चल रहे थे। अंकित ने प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर ब्राह्मण विरोधी होने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने अजय कुमार लल्लू द्वारा लिए गए कई फैसलों से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा (Congress Leader Ankit Pandey Resigned) दे दिया है। पांडेय के इस कदम के तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हें सभी पदों से निलंबित कर दिया है। जिसके बाद से पार्टी के अन्य नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
कांग्रेस के कर्मठ और युवा नेताओं में आता है नाम
अंकित पांडेय को प्रियंका गांधी के काफी करीबी माना जाता है। यही वजह रही कि उन्हें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वारणसी का प्रभारी बनाया गया। अंकित पांडेय की गिनती कांग्रेस के जुझारू युवा नेताओं में की जाती है। अपनी इसी छवि और कार्य कुशलता के कारण अंकित कांग्रेस पार्टी में यहां तक पहुंचे। कांग्रेस से इस्तिफा देन के बाद अंकित ने कहा है कि अभी उन्होंने दूसरी पार्टी में जाने के बारे में नहीं सोचा है।