क्षेत्रीय शोध एवं प्रसार परामर्शदात्री समिति के बैनर तले हुआ आयोजन

क़ुतुब अंसारी 
जरवल ( बहराइच ) फसल अनुसंधान केन्द्र घाघराघाट पर एक दिवसीय कार्यक्रम मे कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कम लागत मे अधिक मुनाफ़े के तमसम टिप्स दिया कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि के रूप में मनीष कुमार सिंह उर्फ बबलू भैया ब्लॉक प्रमुख जरवल तथा जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीज एवं फसल के बारे में बताया कि खेती के दौरान फसलों मे अनेक प्रकार के रोग पाए जाते हैं।
रोगों से निजात पाने के लिये देसी खाद का उपयोग करें ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर एन बी सिंह निदेशक शोध फैजाबाद से आए हुए विज्ञानिक ने कहा कि किसानों की आय कैसे दोगुनी की जाए अनेक प्रकार के रोगों के बारे में अवगत कराया। और फसल की जांच करके बताया कि कैसे किसान भाई खेती मे फसल  बोने के बारे में तरीका बताया।इस मौके पर डॉक्टर गजेंद्र सिंह,डॉक्टर आर के श्रीवास्तव,डॉ वेद प्रकाश,डॉ तेजेंद्र कुमार ने भी वैज्ञानिक विधि से खेती कैसे की जाए  कि जानकारी दी।इस अवसर पर रामसमुझ यादव, युवा नेता रिंकू भैया भाजपा युवा नेता पवन वर्मा,अनूप सिंह बीडीसी अजय वर्मा बीडीसी के अलावा
और भी तमाम किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment