सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा : बाराबंकी में पुलिस से भिड़ी रईसजादी, पुलिस ने FIR दर्ज कर भेजा जेल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार को एक रईसजादी लड़की कार हटाने को लेकर पुलिसकर्मी से भिड़ गई। इतना ही नहीं, उसने हाथापाई भी की। इतने पर भी वह शांत नहीं हुई। गुस्से में आकर उसने एक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश की। यह घटना सामने आने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि जिले में प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान का दौरा था। जिसके लिए सड़क पर गलत तरह से खड़ी गाड़ियों को पुलिस हटवा रही थी, तभी एक यवती से जब कार हटाने को कहा गया तो वह भड़क गई और पुलिस को बुरा भला कहने लगी। इस पर महिला पुलिसकर्मी उसकी गाड़ी का चालान करने के लिए नंबर प्लेट का फोटो खींचने लगी। इस पर लड़की ने उसे धक्का दे दिया। गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।

लखनऊ की रहने वाली है लड़की
मामला देवा तिराहे का है। दोपहर 3 बजे के आसपास सड़क किनारे खड़ी कार को हटाने को लेकर छाया त्रिपाठी नाम की लड़की ने जमकर हंगामा किया। कार्रवाई के बाद पुलिस ने बताया की लड़की लखनऊ की ही रहने वाली है।पुलिस वाले को की जान से मारने की कोशिश

जब एक पुलिसकर्मी ने गाड़ी का चालान करने के लिए सामने से फोटो लेनी चाही, तो युवती ने उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। एक महिला दरोगा के समझाने आने पर वह उससे भी हाथापाई पर उतर आई। यह सब देखकर कई पुलिसकर्मी मौके पर आ गए और वाहन को थाने लेकर चलने को कहा। इस पर युवती ने पुरुष दरोगा पर भी हमला कर दिया। जिससे दरोगा की टोपी सड़क पर ही गिर गई।पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

बड़ी मुश्किल से पुलिस युवती को कार सहित थाने लेकर आई। उसके खिलाफ पुलिस ने 307 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। मंत्री दारा सिंह चौहान को रामसनेही घाट इलाके में हुए 18 यात्रियों की मौत के मामले में घटनास्थल पर जाना था। जिसके लिए पुलिस तैयारी में जुटी हुई थी।