देश मे बेरोजगारी, किसानों की समस्या : नसीम अहमद

भास्कर ब्यूरो
बरेली दिनाँक 19 अगस्त को सपा नेता व पूर्व प्रत्याशी 118 विधानसभा क्षेत्र बहेड़ी नसीम अहमद के नेतृत्व में ग्राम वहाँपुर व मुरारपुर के सैंकड़ो लोग भाजपा व बसपा का दामन छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुये जिनमे मुख्य रूप से कमल गंगवार, विनोद गंगवार,नफीस अहमद ग्राम पंचायत सदस्य, आकाश गंगवार,गोपाल ठाकुर, परमेश्वरी मौर्य, कुलदीप गंगवार,अर्जुन मौर्य, दुष्यंत मौर्य, अशोक मौर्य, बंटी गंगवार, संजीव वाल्मीकि, राधेश्याम वाल्मीकि क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड 85,विशाल श्रीवास्तव, ठाकुर भानुप्रताप सिंह,शंकर सिंह ठाकुर,उदयभान सिंह गंगवार,लोकपाल मौर्य, विपिन गंगवार,अरविंद मौर्य इत्यादि लोंगो ने समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए अखिलेश यादव को दोवारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया व नसीम अहमद को बहेड़ी क्षेत्र से भारी बहुमत से विधायक बनाने की बात कही। इस मौके पर नसीम अहमद ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल व डीज़ल के भाव आसमान छू रहे हैं वही बेरोजगारी चरम पर है अभी घरेलू गैस के दाम फिर से बड़ा दिय गए जिस से आम आदमी की कमर टूट गयी है

जहाँ प्रदेश में लगातार बलात्कार हो रहे हैं सरकार महिला उत्पीड़न को रोकने में विफल है इसके साथ ही नसीम अहमद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा प्रदेश व देश मे बेरोजगारी ,किसानों की समस्या ,अशाक्षरता धार्मिक भेदभाव,छुआछूत आदि को रोकने में सरकार हर तरह से विफल रही है व सभी भाजपा व बसपा छोड़कर आये हुए लोगों का स्वागत किया।जय हिंद जय भारत जय समाजवाद।