जनता इंटर कॉलेज में मनाया गया “राहत डे”

 क़ुतुब अंसारी 
बलहा (बहराइच ) मारूफ सहाफी, जिले  में अपने समय में अलग पहचान रखने वाले राहत जनता इण्टर कालेज के पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय राहत अली खान के जन्म दिन को राहत डे के रूप में मनाया गया।
राहत डे कार्यक्रम की अध्यक्षता एड0 मैथली शरण श्रीवास्तव ने की तथा संचालन संस्था के प्राचार्य डा0 दीन बन्धु प्रसाद शुक्ला एवं शायर रईस सिद्दीकी ने संयुक्त रूप  से की।
कार्यक्रम की शुरूआत मौलाना अमानतउल्लह की तलावते कुरान एवं नआतशरीफ से हुई इसके उपरान्त छात्रा जिकरा इसरार, इरम इसरार, मन्तशा, आयशा और शबा आदि ने स्वागत गीत गया। कार्यक्रम को पूर्व चेयर मैन नसीबुन्निशा, मो0 सईद, अब्दुल समद उर्फ मोटे, एस0आई0 नादिम, मन्जूरूल हसन हाशमी, इकबाल अहमद, झमझम, शोएब खां, अनीस अहमद खां और डा0 दीन बन्धु प्रसाद शुक्ता ने सम्बोधित करते हुए राहत अली खां की सहाफती खिदमात, अवामी खिदमात, तआलीमी खिदमात के साथ-साथ राहत जनता इण्टर कालेज की वर्तमान स्थित के बारे में बताया और उन्होने कहा कि जब नानपारा में शिक्षा की कोई व्यवस्था महिलाओं के लिए सही ढंग से नही थी।
 तब राहत साहब ने पेश-पेशरह कर नानपारा में स्कूल कायम कराकर नानपारा वासियों के कलए शिक्षा की व्यवसथा की। प्रबंधक अरशद खान ने कहा  कि राहत अली खां को प्रदेश के बड़े से बड़े नेताओं में अच्छी पकड़ थी लेकिन उन्होने कभी भी किसी नेता से व्यक्तिगत काम नही लिया और हमेशा सामजिक उत्थान के लिए लगे रहे। 26 जून 1995 को तत्कालीन उ0प्र0 के गर्वनर मोती लाल वोरा ने राहत अली खां को उर्दू सहाफत आवार्ड देकर सम्मनित किया था। उन्होंने कहा  भी स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए सतत् प्रयासरत हूँ।
कार्यक्रम में मैथली शरण श्रीवास्तव को राहत तालीमी आवार्ड, एम0आई0 नादिम को राहत अदबी आवार्ड, सहाफी नदीम सिद्दीकी की राहत सहाफत आवार्ड, रईस सिद्दीकी को राहत उर्दू खिदमात आवार्ड, प्रबंधक अरशद खां और प्राचार्य डा0 दीन बन्धु शुक्ला को राहत खिदमात आवार्ड के साथ इण्टर की छात्रा साजिया खान को राहत हिनदी तथा, नूर बीबी को राहत उर्दू आवार्ड दिया  गया विद्यालय प्रतिनिधि पंकज जायसवाल, हाजी मुजतबा अली उर्फ गुन्ने तथा मन्जूरूल हसनह ाशमी को अगंवस्त्र डालकर सम्मनित किया गया इस मौके पर नगर के तमाम गणमान्य साथ-साथ हजारों छात्र/छात्राए मौजूद थी।

Leave a Comment