असहाय लोगो की सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नही : मुकुट बिहारी

 क़ुतुब अंसारी 
जरवल ( बहराइच )रविवार की शाम को योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व जरवल प्रमुख मनीष प्रताप सिंह उर्फ बबलू भैया ने धनतेरस की पूर्व संध्या पर जरवल विकास खण्ड परिषर मे इक्कीस दिव्यांगों को ट्राई साइकिल देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा से बढ़ कर कोई दूसरी सेवा नही ये सेवा भगवान की सेवा कहलाती है।
उन्होंने उक्त कार्यक्रम के मंच पर कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी व केन्द्र सरकार की मोदी सरकार की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाये गरीबो के चौखट को आज चूम रही है ये योगी व मोदी जी की देन है आने वाले समय मे और भी तमाम योजनाये गरीबो के उत्थान मे सहायक सिद्धि होंगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह उर्फ बबलू भइया ने भी सरकार की तमाम उपलब्धियां गिना कर लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह,मंत्री जी के पी आर ओ कौसलेन्द्र विक्रम सिंह,कैसरगंज विधान सभा संयोजक गौरव वर्मा,हरीराम सिंह भट्ठा वाले ,जरवल मंडल महामंत्री प्रदीप जायसवाल,उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी,पूर्व प्रमुख रामराज वर्मा,जरवल मण्डल अध्यक्ष पवन कुर्मी,कमलेश त्रिपाठी,बी डी ओ राम अवतार सिंह,एन आर पी बृजेन्द्र कुमार सिंह,व तमाम भाजपा नेता ग्राम प्रधान तथा बी डी सी मौजूद रहे।

Leave a Comment