क़ुतुब अंसारी
जरवल ( बहराइच ) दीपकोत्सव के पर्व पर बिकने वाले पटाके तहसील कैसरगंज की मुख्य बाजारों मे जरवल समेत जरवल रोड, गण्डारा, बदरौली,कैसरगंज,फखरपुर आदि स्थानों पर पटाका के कारोबारियों ने बगैर लाइसेंस के भीड़ भाड़ वाले आबादी के बीच बिक्री करते नजर आ रहे हैं जिस पर प्रशासन का फरमान भी उन्हे रोक नही पा रहा है जिससे छोटी क्या बड़ी घटनाएं घटित हो सकती है जबकि इस सम्बंध में पुलिस प्रशासन ने भी पटाका कारोबारियों को सख्त हिदायत दे रखी है कि पटाका की दुकाने आबादी से दूर रखी जाए,जहाँ पटाको की बिक्री हो वहाँ पर बालू भरी बाल्टी के अलावा अग्निशामन यन्त्र आदि जो अग्नि काण्ड के दौरान उस पर नियंत्रण के भी तमाम उपाय भी सुझा चुके हैं उसका भी अनुपालन नही हो रहा है जिससे बाजारों मे खुलेआम बिकने वाली आतिशबाजी के चलते कोई भी घटना घटित हो जाए कुछ कहा भी नही जा सकता जिस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिये।
एक स्थाई व अस्थाई के लिए आधा दर्जन आवेदक-एस ओ
जरवल।जरवल रोड थाना अंतर्गत आतिशबाजी के बिक्री के लिए मात्र एक स्थाई लाइसेंस है अस्थाई बिक्री के लिए आधा दर्जन के करीब लोगो ने आवेदन कर रखा है उक्त बाते जरवल रोड के प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने दैनिक भास्कर को बताई उन्होंने एक सवाल के जवाब मे बताया कि पटाका कारोबारियों को हिदायत दी गई है कि पटाकों की बिक्री भीड़ भाड़ इलाके मे न करे आग बुझाने के प्रबंधन भी करे यदि को भीड़ भाड़ इलाके मे आतिश बाजी बेचता पाया गया तो उसे विधिक रूप से दण्डित भी किया जावेगा।