डी एम साहिबा मिड डे मील की गुणवक्ता भी देख लो ? नौनिहालों के स्वास्थ पर हो रहा बुरा असर

क़ुतुब अंसारी 
जरवल ( बहराइच ) जरवल शिक्षा छेत्र के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुदायन में सैकड़ों नौनिहालों को घटिया क्वालिटी का मिड डे मील परोसा जा रहा है, जिसे खाने को नौनिहाल मजबूर हैं। प्रधान और प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से नौनिहालों के मिड डे मील में भी लाखों का घोटाला किया जा रहा है।शिक्षा विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मौन हैं वहीं अभिभावकों में घटिया मिड डे मील परोसने  को लेकर आक्रोश व्याप्त है। जरवल शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुदायन में प्रधान और प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से सैकड़ों नौनिहालों को घटिया क्वालिटी का मिड डे मील परोसा जा रहा है।
इस विद्यालय में दाल की बड़ी और फल के सापेक्ष पानी में तैरते आलू की पीली  सब्जी और अधपकी रोटियां ही अक्सर नौनिहालों को  परोसी जा रही है,जिसे खाने को नौनिहाल मजबूर हैं। नौनिहालों को दाल चावल भी कभी-कभी ही दिया जाता है। नाम न छापने की शर्त पर एक रसोइये ने बताया कि खाद्य सामग्री और तेल मसाला कम मात्रा मे दिया जाता है, हम लोगों को जैसा सामान मिलेगा ,वैसा भोजन पका कर देगें। इस विद्यालय में छात्र-छात्राओं को फल और दूध अभी तक किसी भी दिन नहीं दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय में 180 बच्चों के सापेक्ष 110 और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 120 के सापेक्ष 75 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। रामतेज, शाहिद, प्यारेलाल ,रामसमुझ, लखन आदि ने बताया मिड डे मील में नौनिहालों के साथ धोखाधड़ी की शिकायत कई बार खंड शिक्षा अधिकारी जरवल से की गई लेकिन नतीजा शून्य रहा।
गम्भीर विषय है जाँच होगी-श्याम किशोर तिवारी
जरवल।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर तिवारी ने बताया की गुणवत्तापूर्ण मिड डे मील मिलना बच्चों का अधिकार है, लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment