
कानपुर: अभी तक कानपुर एयरपोर्ट से मात्र तीन फ्लाइट्स उड़ान भर्ती थीं. यहां 15 अक्टूबर से इंडिगो की चार फ्लाइट्स भी उड़ान भरेंगी. इसके साथ ही कानपुर एयरपोर्ट से यात्रियों को कुल सात फ्लाइट्स मिलने लगेंगी. इस बात की जानकारी एक न्यूज़ एजेंसी से विशेष बातचीत में एयरपोर्ट के डायरेक्टर बीके झा ने दी.
एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा ने बताया कि नई टर्मिनल बिल्डिंग का लगभग 50% काम पूरा हो चुका है. बाकी का काम जल्द खत्म करके 31 दिसंबर तक नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी. यह पूरा ऑफिस उसी टर्मिनल बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लगभग 20 फ्लाइट्स कानपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी. इससे शहरवासियों को काफी सुविधा हो जाएगी. यहां 15 अक्टूबर से इंडिगो की चार फ्लाइट्स अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरेंगी.
एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा ने कहा कि ये चार इंडिगो की फ्लाइट्स कानपुर से बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली के लिए रवाना होंगी. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे के बीच कानपुर से सात फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. इसमें तीन स्पाइस जेट की फ्लाइट होंगी और चार इंडिगो की. अभी तक केवल स्पाइस जेट की फ्लाइट्स कानपुर से उड़ान भर रही हैं. ये तीनों फ्लाइट्स मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जाती हैं.
एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा (Kanpur Airport Director B.K. Jha) ने बताया कि यात्रियों को जो सुविधाएं अभी दी जा रही हैं. उससे कई गुना बेहतर सुविधाएं नई बिल्डिंग में दी जाएंगी. लखनऊ की तर्ज पर कानपुर एयरपोर्ट होगा. कानपुर का रनवे लखनऊ के रनवे की टक्कर का है. एयरबस हो या फिर गजराज, कानपुर में आराम से टेकऑफ और लैंडिंग कर सकती है. उन्होंने कहा कि कानपुर में मात्र एक ही रनवे है और वो एयरफोर्स के अधीन है. इसको आम पैसेंजर के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.