Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानें लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को मौसम विज्ञान विभाग ने तेज हवा चलने और बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 2 अक्टूबर तक हल्की बारिश जारी रहेगी. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार भारी बारिश का सिलसिला अब कम हो चला है, लेकिन हल्की बारिश उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में हो सकती है. वहीं आइसोलेटेड स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस वर्ष प्रदेश में अनुमान बारिश के सापेक्ष सामान्य बारिश हुई है. मानसून समय से पहले ही आ गया था. अभी आने वाले अक्टूबर माह के प्रथम 2 सप्ताह तक बारिश जारी रहने की संभावना है.

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

बुधवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मंगलवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए होने के साथ ही कुछ स्थानों पर चटक धूप निकली. बादलों की आवाजाही के बावजूद बारिश न होने से दोपहर में भारी उमस हुई.

बुधवार को लखनऊ में 9.2 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वी दक्षिणी हवाएं चल रही हैं. सुबह के मिशन में मौसम सामान्य है. धूप खिली हुई है. दोपहर के समय बारिश होने की संभावना है.