117 करोड़ से चमकेगा सीएम योगी का शहर

गोरखपुर। महानगर का 117 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प होगा, न सिर्फ सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी बल्कि जिन इलाकों में स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं, उन इलाकों में नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।

इसके अलावा मृत पशुओं के निस्तारण के लिए शवदाह गृह, नगर निगम का अपना अत्याधुनिक सर्विस सेंटर समेत कई कार्यों को स्वीकृति मिली है।कार्यदायी संस्था निधि का नाम लागत नगर निगम पार्षद वरीयता एवं नगर निगम निधि 824.29 लाख नगर निगम 14वें एवं 15वें वित्त निधि एवं नगरीय अवस्थापना निधि 2314.15 लाख,डूडा नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना 2292.69 लाख,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना 1663.60 लाख,नगर निगम 15वां वित्त 1567.74 लाख,नगर निगम गड्ढा मुक्त के लिए पैच वर्क 500 .00 लाख,नगर निगम नई स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 50.00 लाख,मृत पशुओं के शवदाह गृह 500.00 लाख,महेवा स्टोर में अत्याधुनिक सर्विस सेंटर व वर्कशॉप 500.00 लाख, लोडर, ट्रैक्टर ट्राली जेसीबी पोकलेन की आपूर्ति 500.00 लाख,नगर निगम क्षेत्र के पांचों जोनों में ट्रांसफर स्टेशन निर्माण 1000.00 लाख है।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि शहर के विकास में 117 करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे। फंड स्वीकृत हो गया है। कोशिश है कि शहर को दिवाली के पहले और ज्यादा चमका दिया जाए। हरेक वार्ड में 20-20 स्ट्रीट लाइट प्वाइंट लगाए जाएंगे।