
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह 7 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए। गृह विभाग ने सूची जारी कर दी है। सूची के अनुसार, चार जिलों में कप्तान बदले गए हैं। इनमें गाजीपुर, भदोही, बदायूं, औरेया जिले शामिल हैं। डीजीपी मुख्यालय में तैनात 2016 बैच के IPS अभिषेक वर्मा को पुलिस अधीक्षक औरैया बनाया गया है। वहीं, अर्पणा गौतम को पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है।
2015-16 बैच के आईपीएस को मिली तैनाती
गृह विभाग की तरफ से किए गए तबादलों में 2015-16 बैच के दो आईपीएस को पहली बार तैनाती मिली है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लंबे समय से प्रतीक्षारत चल रहे 3 आईपीएस को इस ट्रांसफर लिस्ट में शामिल किया गया है। वहीं, 2006 बैच के डीआईजी रेलवे धर्मेंद्र सिंह को डीआईजी रूल्स एंड मैनुएल्स उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में साइड पोस्टिंग दी गई है।
दो डीजी स्तर समेत 6 अफसरों की लिस्ट आना बाकी
30 सितंबर को दो डीजी स्तर के आईपीएस अफसरों के रिटायर होने के बाद सीनियर आईपीएस के भी तबादले की की सूची आ सकती हैं। एडीजी से डीजी पद पर हुए प्रमोशन के बाद 2 आईपीएस रेणुका मिश्रा और बी के मौर्य डीजी को नए पद पर तैनात किया जाएगा। इसके विजिलेंस शाखा के डीजी पीवी रामा शास्त्री के केंद्र में रिलीव किए जाने के बाद खाली हुए पद पर भी डीजी स्तर के अफसर की तैनाती की जाएगी। अगले 1 सप्ताह में 6 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची आ सकती है।
यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

आईपीएस तबादलों की सूची