रायबरेली : दबंगों ने बाप-बेटे और बेटी को बुरी तरह से पीटा, एक की मौत

रायबरेली (ईएमएस)। जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने पिता-पुत्र व पुत्री को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। परिजनों की की पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह विवाद शांत कराकर घायलों को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां पर अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं युवक व युवती का इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे झंडा मजरे चक मलिक भीटी निवासी श्यामलाल (60) पुत्र शंकर के दरवाजे के पास बने चबूतरे पर परिवार के लोग मिट्टी छोप रहे थे। इसी बीच श्याम लाल अपने चबूतरे पर परिवारिक लोगों द्वारा छोपे जा रहे हैं मिट्टी का विरोध करने लगा। देखते ही देखते दोनों परिवारों का विवाद सातवें आसमान पर चढ़ गया। दबंगों ने श्यामलाल व उसके पुत्र हरिकेश (35) तथा श्याम लाल की पुत्री रीना (20) दबंग लाठी-डंडों से पीटने लगे। मारपीट से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पड़ोसियों की मदद से डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर श्यामलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही रीना और हरकेश का इलाज जारी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है।