ये कैसी सजा : बच्चे ने की शरारत तो प्रिंसिपल ने मासूम छात्र को छत से लटका दिया उल्टा

मिर्जापुर :  यूपी के मिर्जापुर जिले में मासूम छात्र को छत से उल्टा लटकाने का मामला सामने आया है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बहरहाल पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने में जुटी है। 


जानकारी के अनुसार, अहरौरा स्थित एक निजी स्कूल में कस्बे के ही निवासी रंजीत यादव का पुत्र सोनू यादव कक्षा 2 में पढ़ाई करता है। बताया जा रहा है कि बुधवार को बच्चे स्कूल के अंदर फुल्की खा रहे थे। उसी समय सोनू अन्य बच्चों से शरारत कर रहा था। जिसकी शिकायत छात्रों ने स्कूल के प्रिंसिपल मनोज से की, जोकि स्कूल के प्रबंधक भी हैं। छात्रों की शिकायत पर प्रिंसिपल ने छात्र सोनू को बच्चों के सामने ही पहली मंजिल से पैर पकड़कर नीचे लटका दिया। 

मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अहरौरा थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संजय सिंह ने कहा कि यह घटना बुधवार की है। प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है ।